Followers

Sunday, August 22, 2010

मौत जिसको कह रहे हो,जिंदगी का नाम है.

मौत जिसको कह रहे हो,
जिंदगी का नाम है.
मौत से डरना डराना,
कायरों का नाम है.

मुर्दा दिलों की क्या कहें,
जो रोज़ ही मरते रहें.
जिंदा दिलों का तो सदा ही,
जिंदगी से काम है.

जिंदगी की लहर हर दम,
बंद हो सकती नहीं.
जिंदगी ही जिंदगी है,
मौत का क्या काम है.

रूप चाहे दूसरा हो,
भावना वह ही रहे.
भावना मौजूद रहते,
मौत का क्या काम है.

जगमगाती ज्योति हर दम,
बंद हो सकती नहीं.
जगमगाती ज्योति को,
न विराम है, न विश्राम है.

मौत जिसको कह रहे हो
जिंदगी का नाम है.
मौत से डरना डराना,
कायरों का नाम है.

No comments:

Post a Comment