पलाश
बसंत का मेला लगा है,
मेला है यह खास,
स्वागत को ऋतुराज के,
खड़े प्रहरी पलाश,
पलाश की सुर्ख चुनरिया,
टंके टेसू के फूल,
टेसू फूलों कढ़ी चुनरिया,
ओढ़े प्रकृति दुकूल,
नवोढ़ा सजधज कर आई है,
वन उपवन सब सुरभित,
सुरभित सुगंधित मलय पवन है,
तरु शिखा अनुरंजित,
अनुरंजित चहुँ दिशा शोभिता,
वन उपवन सब गंधित,
कोकिल कलरव कंठ गान से.
वन उपवन सब गुंजित.
कानन कानन उपवन उपवन.
शोणित पलाश मकरंदित.
नव पलाश पराग वनं पुरम.
बसंत का मेला लगा है,
मेला है यह खास,
स्वागत को ऋतुराज के,
खड़े प्रहरी पलाश,
पलाश की सुर्ख चुनरिया,
टंके टेसू के फूल,
टेसू फूलों कढ़ी चुनरिया,
ओढ़े प्रकृति दुकूल,
नवोढ़ा सजधज कर आई है,
वन उपवन सब सुरभित,
सुरभित सुगंधित मलय पवन है,
तरु शिखा अनुरंजित,
अनुरंजित चहुँ दिशा शोभिता,
वन उपवन सब गंधित,
कोकिल कलरव कंठ गान से.
वन उपवन सब गुंजित.
कानन कानन उपवन उपवन.
शोणित पलाश मकरंदित.
नव पलाश पराग वनं पुरम.
स्फुट पराग मृदु मोदित गंधितम.
सुंदर कविता।
ReplyDelete............
ब्लॉग के लिए ज़रूरी चीजें!
ज़ाकिर अली ‘रजनीश’
Deleteमेरी कविता को लिए आपकी अभिव्यक्ति अनमोल है.अभिनन्दन.
ati sundar !! aap ka ek ek shabd moti sa hai
ReplyDeleteMurari Pareek,
Deleteमेरी कविता को लिए आपकी अभिव्यक्ति अनमोल है.
अभिनन्दन.