Followers

Sunday, December 11, 2011

मेरे हाइकू

1-वातावरण

उदासी का आलम,

सन्नाटा छाया,



2-कैसी ख़ामोशी,

हवा सर्र सर्राती

भयभीत हूँ.


3-अति उदास,

गहन अन्धकार

मन हताष,



4-आशा निराशा,

दो पलड़े भावों के,

समभाव हो.,


5-मन भावना,

शांत वातावरण

आनंददाई.



6- पुष्प वाटिका,

कोमल किसलय,

पांखी कुहुके.



.

No comments:

Post a Comment