पुन: पुन: निर्माण करते
आंधी पानी के आतंक से
कभी न अपना साहस छ्डते
घर घोंसला नष्ट पाकर
पुन: पुन: निर्माण करते
संलग्न रहते, कभी न डरते
गिर गिर पडती, फिर फिर चढ़ती
दाना मुहं में प्रतिपल दाबे
उत्साह से चढती, आगे बढती
मग्न रहती, कभी न डरती
रात्रि के अंधकार से निडर
उषा फिर फिर मुस्कुराती
प्रलय-बेखबर मनु-इडा का
सृष्टि का निर्माण फिर फिर
प्रकृति का आव्हान फिर फिर
No comments:
Post a Comment