मोर माध्यम!
समस्या का निदान है
उत्तरदायित्व बड़ा
पर कर्म आसान है .
नियमित रूप से पेड़ रोपें
कि वसुधा उर्वरा हो.
हरी भरी वसुधा पर
घने वन सर्वदा हों
खेत हों,ख्लिआन हों
पछुआ मानसून से
अनंत धन धान हों
लोग इमानदार हों
कर्मवीर, धर्मवीर,
शूर-बलवान हों
खगकुल पशुवृन्द खुश रहें
रंग बिरंगे पुष्प खिलें
वसुधा पर स्वर्ग तो क्या
वसुधा ही स्वर्ग हो.-------------------
No comments:
Post a Comment