1-हाइकु: छोटी,
सन्देश देती बड़ा,
नन्ही कविता.
2-रंगबिरंगे,
फूल, सजी बगिया,
बसंत आया.
3-बसंत आया,
कोयल कूके कु हू,
आम्र बौराया.
4-भ्रमर-गूँज,
पुष्प सजीले रंग,
भीन्ही सुगंध.
5-हंसता चन्द्र,
चांदनी खिली खिली,
मधु रजनी.
6-वन उपवन
उत्सव, पंचम राग
कोकिला कूके.
7-छोटी सी रानी,
लम्बी चुटिया वाली,
बड़े काम की,
8-चलती जाय,
जोड़ जोडती जाय,
बड़े काम की,
9-फटा जोडती,
नया जोड़ जोडती,
बड़े काम की.
10-दिल न तोड़ो,
सिल नहीं सकेगा,
नहीं काम की.
सन्देश देती बड़ा,
नन्ही कविता.
2-रंगबिरंगे,
फूल, सजी बगिया,
बसंत आया.
3-बसंत आया,
कोयल कूके कु हू,
आम्र बौराया.
4-भ्रमर-गूँज,
पुष्प सजीले रंग,
भीन्ही सुगंध.
5-हंसता चन्द्र,
चांदनी खिली खिली,
मधु रजनी.
6-वन उपवन
उत्सव, पंचम राग
कोकिला कूके.
7-छोटी सी रानी,
लम्बी चुटिया वाली,
बड़े काम की,
8-चलती जाय,
जोड़ जोडती जाय,
बड़े काम की,
9-फटा जोडती,
नया जोड़ जोडती,
बड़े काम की.
10-दिल न तोड़ो,
सिल नहीं सकेगा,
नहीं काम की.
No comments:
Post a Comment