कौन तुम!
मेरे संगीत कुञ्ज में
तार सी मृदु झंकार,
निशब्द बन कर
अमृत रस छलकाती हो,
मेरे हृदय पटल पर,
सुंदर चित्र सी उतर ,
स्वर्गिक आनंद बरसा,
स्वप्न पुष्प खिलाती हो.
कौन तुम! अप्सरा सी!
चाह का छलावा दे,
मेरे कोमल द्रवित मन में,
मधुर व्यथा भर जाती हो.
कौन तुम!
No comments:
Post a Comment