Followers

Saturday, January 29, 2011

नव प्रभात की नवल लालिमा,
नवीनता अंग संग लिए
नव वर्ष उतरा गगन से
दिश दिशा नव रंग लिए

काल ने करवट बदल ली
पिछले खाते बंद किये
नवीन पुस्तिका लिख डाली
दृढ़ निश्चय, संकल्प किये ,

हर्ष नवल, नव वर्ष नवल,
नव चेतना, शुभ कर्म नवल
नवराह, प्रवाह उमंग नवल,
सद्भाव, राग, तरंग नवल,

जीवन ज्योति प्रवाह नवल,
चाह नवल हर राह नवल,
संगीत लहरी, स्वर-ज्ञान नवल,
साहित्य ज्ञान विज्ञान नवल

भाव नवल हर चाह नवल
नदिया का प्रवाह नवल
जय स्वागतम नव वर्ष का
नव स्वागतम प्राण प्रण किये

नव प्रभात की नवल लालिमा,
नवीनता अंग संग लिए

No comments:

Post a Comment