Followers

Wednesday, December 28, 2011

नया वर्ष पहन के आया माला,

नया वर्ष पहन के आया माला,
बारहमासी मनकों की माला,

इसमें पिरोहे रंगीन मनके,
बड़े, छोटे, विभिन्न मनके,

कुछ मनके महीनों, दिनों के,
अधमासे, चौमासे मनके ,

माला में हफ्ते पिरोहे,
घंटे पिरोहे,पल,क्षण पिरोह

तरह तरह के रंग पिरोहे,
ऋतुओं के गर्म-ठंड पिरोहे,

वर्षा में भीगे नहाते मनके,
बासंती सतरंगी मनके,

प्रकृति बाला की शाश्वत माला,
सुन्दरी सजी पहन के माला,

No comments:

Post a Comment